logo

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने किया मण्डल का दौरा

सिंगोली (निखिल रजनाती) । देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर 13 अगस्त शनिवार को भाजपा ग्रामीण मण्डल भैसरोडगढ़ के अध्यक्ष सुनील जैन ने क्षेत्र की भैसरोडगढ़,श्रीपुरा,बाडोलिया, धांगड़मऊ कला,सनिता ग्राम पंचायतों के विभिन्न गाँवो का दौरा कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को तिरंगे झंडे वितरित किए।भाजपा अध्यक्ष जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 अगस्त रविवार को शाम 04 बजे एक विशाल तिरंगा रैली निकाली जाएगी जिसमें मण्डल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता,बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेन्द्र प्रभारी,सभी मोर्चो के अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे।यह तिरंगा रैली बोराव गाँव में निकाली जाएगी।मण्डल अध्यक्ष के साथ दौरे में तिरंगा अभियान के मण्डल संयोजक चंदू टेलर,वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल लबाना,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश लबाना,व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष गांधी,भाजपा मंडल मंत्री दिलीप वैष्णव,बूथ अध्यक्ष भागीरथ वैष्णव, सूरज सुथार,पिंटू राठौर,हेमराज मीणा, शुखलाल मीना,सत्यनारायण धाकड़,मोडू महाराज,हितेश शर्मा,रोहित व्यास,सुरेश धाकड़,रामकुमार मीणा,नरेंद्र सिंह,तेजमल राठौर सहित विभिन्न जगहों पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Top