सिंगोली(निखिल रजनाती)।13 अगस्त शनिवार को शुभ मुहूर्त में सिंगोली में नवनिर्वाचित नगर परिषद ने कार्यभार ग्रहण किया।इस मौके पर स्थानीय स्वामी विवेकानंद बाजार में शाम को आयोजित गरिमामयी सार्वजनिक समारोह में क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर,जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण,जावद विधानसभा क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्षों सहित भाजपा संगठन के जिला एवं मण्डल के पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ एवं विभिन्न वार्डों के सभी पार्षदों को मुख्य नपा अधिकारी प्रमोद जैन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के मुताबिक 2024 तक प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी पहुँचाने का लक्ष्य है और इस योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया है कि जावद विधानसभा के गाँवों में भी गाँधीसागर का पानी लाया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे।श्री सखलेचा ने बताया कि जावद में ऐसी कई नई योजनाएं शुरू की गई जो भारत में सबसे पहले किसी क्षैत्र में लागू की गई है तो वह जावद क्षैत्र है चाहे डिजिटल कक्षा या जापानी भाषा सीखने के लिए विद्यार्थियों को जोड़ना हो या टेबलेट के माध्यम से नीट व जेईई परीक्षा की तैयारी करना हो।इस अवसर पर नगर के प्रथम नागरिक सुरेश जैन(भायाजी बगडा) ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ दिलाने के साथ ही नागरिकों को सड़क, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना पहली प्राथमिकता होगी।इस दौरान भायाजी ने सिंगोली कस्बे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मन्त्री जी को एक माँगपत्र भी वाचन करके सौंपा।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किए जबकि जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा,जिला मंत्री व पूर्व नप अध्यक्ष सुनीता मेहता एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़ भी मंचासीन थे।कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष श्री धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व शनिवार को सुबह साढे ग्यारह बजे बाद शुभ घड़ी में नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्षदों ने कार्यभार ग्रहण किया।