नीमच।आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रविवार को बोहरा समाज ने बोहरा गली स्थित मस्जिद से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई भारत माता चौराहा पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। ज्ञात हो कि अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा के आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में बोहरा समाज ने भी सहभागिता निभाते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया और आम नागरिकों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई।