logo

आम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे - भायाजी


 मालवदर्शन से चर्चा में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा

सिंगोली(निखिल रजनाती)।यहाँ की आम जनता ने बीते चुनावों में जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर व्यक्त किया उसके लिए सभी को धन्यवाद और सभी का आभार व्यक्त करते हुए नगर के प्रथम नागरिक के रूप में यह विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और इसके लिए काम भी करेंगे जिसमें सिंगोली नगर का बहुमुखी विकास और पात्र लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।उक्त आशय की बात नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा)ने अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद 17 अगस्त बुधवार को मालवदर्शन से हुई पहली मुलाकात के दौरान व्यक्त किए।बुधवार को मालवदर्शन से हुई विशेष चर्चा में श्री भायाजी बगडा ने बताया कि हमारी पार्टी के सबके साथ,सबके विकास और सबके विश्वास के सिद्धांत का पालन करते हुए सिंगोली के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में क्षैत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में पेयजल आपूर्ति,नवीन सड़कों के निर्माण सहित अन्य कई विकास के काम जनहित में करेंगे।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगडा ने कहा कि हम बगैर किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करेंगे।श्री भायाजी ने नगर परिषद से जुड़े सब कार्यों में आम जनता से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए यह भी कहा कि नागरिकों की सड़क,बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा वहीं विकास और जनहित के लिए कोई भी आम नागरिक सुझाव देंगे तो उस पर गम्भीरता से विचार करने के बाद लागू करने की भरपूर कोशिश करेंगे इसलिए आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है।इससे पहले भायाजी ने सुबह नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय पत्रकार संघ के सदस्यों से भी मुलाकात की थी।

Top