logo

निशान्त जोशी के सांसद प्रतिनिधि बनने से सिंगोली में हर्ष की लहर

 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नीमच-मन्दसौर-जावरा क्षैत्र के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष व गुजरात के प्रभारी सुधीर गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार से जुड़े सिंगोली नगर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता निशान्त जोशी को सिंगोली नगर परिषद में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।युवा नेता निशान्त जोशी को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है वही श्री जोशी के सांसद प्रतिनिधि बनने पर भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं,युवाओं,इष्टमित्रों और शुभचिंतकों ने सांसद श्री गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए निशान्त जोशी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।सांसद श्री गुप्ता द्वारा सिंगोली नगर परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न सम्मेलनों और आयोजनों में भाग लेने के लिए श्री जोशी का नाम सांसद प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित किया गया है।इस नियुक्ति को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सांसद गुप्ता भी अब पूरी तरह से 2024 की फील्डिंग जमा रहे हैं जिसके चलते अब नवनिर्वाचित स्थानीय निकायों में सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियाँ शुरू कर दी है और यह जिम्मेदारी सांसद श्री गुप्ता द्वारा पार्टी संगठन में काम करने वाले ऊर्जावान तथा मैदानी फौज खड़ी रखने वाले कार्यकर्ताओं को सौंपी जा रही है क्योंकि इन सब बातों पर सिंगोली के नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी तो पूरी तरह से खरे उतर रहे हैं।

Top