जीरन। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर शनिवार को प्रस्तावित दौरे के तहत नीमच पहुंची थी। इस दौरान जीरन के भाजपा पार्षद दल ने मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर से मुलाकात की। भाजपा पार्षद यशोदा राजोरा, गायत्री बबलू भीलावत, अनीता दिलीप सुथार, विनोद पाटीदार (सीएम), संध्या विकास सुथार, प्रभा राजेश लक्षकार और किरण किशन अहिरवार ने दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा के नेतृत्व में नगर विकास के मुद्दों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। इस अवसर मण्डल अध्यक्ष राजोरा ने बताया कि नगर का विकास हम सभी पार्षदों का मुख्य ध्येय है इसके लिए जो भी नगर हित के मुद्दे होंगे उन्हें प्राथमिकता से विधायक महोदय एवं प्रभारी मंत्री के माध्यम से पूर्ण करवाए जाएंगे।