सिंगोली। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल के गाल में समा जाता है।जहरीले और नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है।इस प्रकार नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया गया कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है इसलिए नशे के कुप्रभावों से बचाने के लिए दिनांक 20 अगस्त 2022 शनिवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में नशामुक्ति भारत अभियान के अन्तर्गत नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के पश्चात छात्रों को नशा नहीं करने की शपथ दिलवाई गई जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र–छात्राओं तथा समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों ने भी शपथ ली।प्रो. शैलेष पहाड़े द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गई।