नीमच।स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान वोटर आईडी को आधार से जोड़ने हेतु के तहत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यशाला संपन्न हुई। 1 अगस्त से 31अगस्त तक अभियान पूरे मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर चल रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी जुटाएंगें और मतदाता खुद अपना आधार वोटर आईडी से आनलाईन आधार अपडेशन भी कर सकते हैं.यह अभियान 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि निर्वाचन आयोग ने इसे स्वैच्छिक रखा है।प्रशिक्षण में शामिल सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को प्राचार्य वी.के. जैन द्वारा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का ऐप इंस्टॉल करवा कर वोटर आईडी से आधार को लिंक करवाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। आधार से वोटर आईडी लिंक होने की वजह से जाली मतदाताओं की संख्या में कमीआएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व केंपस एम्बेसडर अर्जुन नागदा एवं गौरव बैरागी द्वारा सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से ऐप डाउनलोड करवा कर आधार नंबर जुड़वाया गया कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर जे.सी.आर्य द्वारा किया गया ओर आभार प्रोफेसर राजेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।