नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर संभाली नगर की जिम्मेदारी
.मनासा । शनिवार को नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर नगर सरकार की जिम्मेदारी संभाली।शपथ सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने दिलाई। शपथ समारोह जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा संगठन जिला प्रभारी नंदकिशोर जी पाटीदार, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीपसिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजेन्द्रसिंह मालाहेड़ा, भाजपा जिला महामंत्री राजेश लदा, मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कैलाश पुरोहित, के आथित्य में हुआ। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या, पूर्व नपाध्यक्ष नीलिमा मारू मंचासीन थे। प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने शपथ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता पक्ष के लिए नही बल्कि व्यवस्था बदलने के लिए काम करती है। देश और प्रदेश के मुखिया सूरत बदलने के लिए लगातार 20 घण्टे काम करते है। समाज और नगर के लिए सच्चे सेवक बनकर काम करे। अध्यक्ष सीमा समाज परिवतर्न के लिए काम करे। और विकास और जन समस्याओं के लिए ऐसा काम करना कि जनता ये कहे कि हमने जिस पर भरोसा जताया था उस पर वे खरा उतरी है। पूरी परिषद एकता के साथ नगर विकास के लिए काम करे। आपके साथ भाजपा सरकार खड़ी है। विकास के मामले में धन की कमी नही आने देगे। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकास के सूत्र का संकल्प लेकर नगर के विकास को आगे बढ़ाए परिषद। एक समय था जब कांग्रेस के शासन में प्रतिदिन 4 किमी सड़क बनती थी । लेकिन जब से देश मे भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रतिदिन 40 किमी सड़क बन रही है। ये है कार्य करने की मंशा। गरीबी और कोरोना को समाप्त करने के वादे और संकल्प को लेकर हम काम कर रहे है। मनासा विधायक माधव मारू ने कहा कि जनता की भावना थी कि मनासा नगर परिषद की जिम्मेदारी अध्यक्ष के रूप में सीमा तिवारी को मिले और अध्यक्ष बने । पार्टी ने आपकी भावनाओ का सम्मान करते हुए सीमा तिवारी को अध्यक्ष बनाया। मारू ने कहा 60 साल से गांधीसागर को लेकर हमने सिर्फ दर्द झेला है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पूरा किया और 1400 करोड़ की सिंचाई योजना की स्वीकृति दी। और टेंडर 1 सितम्बर को होने के बाद काम शुरू हो जाएगा।और पयेजल योजना के लिए भी 1209 करोड़ का भी टेंडर हो चुका है। पार्षद भी जागरूकता के साथ काम करे। नगर को नए बस स्टैंड की सौगात दी जाए जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा। नगर का सौंदर्यीकरण का काम तेजी के साथ करे। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता करना आपके दायित्व है। स्वागत भाषण नपाध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी ने देते हुए कहा कि मै आप सभी के मार्गदर्शन में विकास की गति को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती हूं। नगर की जनता ने जिस उम्मीद शासन की योजनाओं को मैने जमीनी स्तर से जाना और पहचाना भी है। नगर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान हमेशा बना रहेगा। विकास में कोई कमी नही रखेगे। अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कहा कि हमारी जीत उन कार्यकर्ताओ को समर्पित है जिन्हें किसी पद की लालसा नही है। नगर विकास में कोई कमी नही रहेगी पूरी पारदर्शिता के साथ परिषद अपना काम करेगी। आप सभी परिषद को अच्छा काम करने का मार्ग दिखाए । और गलती होने पर डाट फटकार करे ताकि हम अपने दायित्व से भटके नही पवन पाटीदार ने कहा कि जनता के विशवास पर खरा उतरे परिषद। सभी की भावनाओ का सम्मान कर नगर हित में काम करे। संचालन राकेश पाटीदार ने किया और आभार जिला महामंत्री राजेश लढ़ा ने माना