सिंगोली(निखिल रजनाती)।कस्बे के वार्ड नं.06 में श्री देवतलाई के किनारे कुम्हार मोहल्ले में स्थित देवनारायण का मन्दिर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके जीर्णोद्धार को लेकर 21 अगस्त की शाम 7 बजे सिंगोली नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें क्षतिग्रस्त मन्दिर के पुनर्निर्माण अथवा जीर्णोद्धार के लिए विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा ताकि मन्दिर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से किसी तरह की दुर्घटना न हों क्योंकि वर्तमान में मन्दिर की दीवारों में दरारें पड़ रही है जबकि छत के एक भाग से पत्थर निकल गए हैं।रविवार शाम को 7 बजे आयोजित बैठक में सभी श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है।