नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि ने मालवदर्शन से चर्चा में कहा
सिंगोली(निखिल रजनाती)।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही सबका साथ सबका विकास के अनुरूप जनहित के काम करेंगे।यह बात सिंगोली नगर परिषद के लिए मन्दसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा प्रस्तावित नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी ने 21 अगस्त रविवार को मालवदर्शन से हुई विशेष चर्चा में कही।सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार रविवार को मालवदर्शन से हुई खास मुलाकात के दौरान निशान्त जोशी ने बताया कि जब से सुधीर जी गुप्ता ने मन्दसौर संसदीय क्षेत्र और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र की कमान संभाली है तब से ही क्षैत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।भारतीय जनता पार्टी संगठन के बारे में बात करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री जोशी ने बताया कि नीमच के भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व में पार्टी ने नीमच जिले में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और नगरीय निकायों के चुनावों में जीत के झण्डे गाड़ दिए हैं।सिंगोली नगर परिषद के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर श्री जोशी ने सांसद श्री गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंगोली के विकास और जनता की भलाई के लिए बिना किसी भेदभाव के नगर परिषद को सकारात्मक सहयोग करेंगे तथा जिन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं उन उद्देश्यों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।श्री जोशी ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वहारा वर्ग की बात करती है,गरीब कल्याण की बात करती है इसलिए प्रधानमंत्री के नए भारत के निर्माण में हम सभी भागीदार बनें।