सिंगोली(निखिल रजनाती)।व्यापार महासंघ सिंगोली का मिलन समारोह 21 अगस्त रविवार की शाम स्थानीय पण्ड्याजी की बावड़ी पर संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,थाना प्रभारी आरसी दांगी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन ,डॉ मुकेश धाकड़,डॉ निलेश यादव,पार्षद कमल शर्मा,राजेश भंडारी,नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागौरी थे।कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने कहा कि आप सबको व्यापार करने में कहीं भी परेशानी न हो इसकी हम चिंता करेंगे सिंगोली क्षेत्र पूरा व्यापार पर आधारित क्षेत्र है जिसमें खेती के साथ किराना,कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक,लाल पत्थर,ट्रक, खदान आदि का व्यापार इस क्षेत्र में होता है।थाना प्रभारी आरसी दांगी ने व्यापारियों से कहा कि आपको कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन ने कहा कि नगर में स्वच्छता का आप सभी व्यापारीगण ध्यान रखें इसके साथ ही आप सभी व्यापारियों को नगर परिषद की तरफ से किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए हम लोग आप सभी व्यापारियों को सहयोग करेंगे।इस मौके पर डॉ. मुकेश धाकड़,विनय यादव,पार्षद राजेश भंडारी,नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।व्यापार महासंघ मिलन समारोह में मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय बागड़िया,किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश जैन,कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष सुधीर लसोड़,पत्थर व्यवसाई संघ सचिव हरीश शर्मा,कोषाध्यक्ष पारस जैन,संजय गांधी,नीरज गांधी ट्रक एसोशियसन अध्यक्ष संजय लसोड़,धीरज जैन,सुनील चौधरी, पारस हरसौरा,सुरेंद्र ठोला,कमल भंडारी सहित व्यापारीगण मौजूद थे।