नीमच। यातायात में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात सप्ताह का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर सोमवार को कंट्रोल रूम से यातायात विभाग द्वारा आम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया बाइक रैली को एसपी सूरज कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता अभियान 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी,सप्ताह के दौरान विद्यालयों के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए नियमों से अवगत कराना और आम नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक करना जैसे आयोजन किए जाएंगे आज अभियान के पहले दिन आम लोगों को जागरूक करने हेतु रैली का आयोजन किया गया है