मनासा। रविवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश दूसरे दिन सोमवार तक हुई। बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। नदी नाले उफान पर आने से रास्ते बंद रहे। मनासा रामपुरा सड़क पर जनोद के यहां पर सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गया। पेड़ गिरने से सुबह से 10 बजे तक सड़क बंद रही। प्रशासन ने जेसीबी से पेड़ को हटाया और 10.30बजे मार्ग चालू हुआ। रविवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार की दोपहर तक चली। कंजार्डा में भारी बारिश से हनुमान मंदिर तक पानी पहुच गया। पुलिया पर पानी होने कंजार्डा डीकेन मार्ग भी बंद रहा। इधर कंजार्डा मनासा सड़क पर रावतपुरा पुलिया क्षतिग्रस्त होने और पुलिया पर पानी होने की सूचना पर एसडीएम पवन बारिया अमले के साथ रावतपुरा पहुचे।एसडीएम ने पुलिया का निरीक्षण किया। और पुलिया से वाहन पार नही करने को लेकर पुलिया पर पानी होने तक प्रतिबंध लगाया। 11 बजे बाद पुलिया से पानी उतरने पर मार्ग चालू हुआ। नगर सहित अंचल में झमाझम बारिश से लगभग सभी नदी नाले उफने लगे है।