logo

गांव सुंडी में रपट पर बालक बहा तीन घण्टे बाद भी नही चला पता, एसडीएम पहुचे मोके पर , एसडीआरएफ टीम को बुलाया 

मनासा। सोमवार को दिनभर हुई बारिश से अंचल के सभी नदी नाले उफन पड़े। गांव सुंडी में 4 बालक खेलते खेलते रपट (पुलिया)  पर पानी देखने चले गए। एक बालक की चप्पल खुल कर पानी मे चली गई। जिसे लेने के लिए बालक ने प्रयास किया जो पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके पानी मे बहने की खबर साथी बच्चो ने ग्रामीणों और परिजनों को दी तो गाव में कोहराम मच गया। ग्रामीण पुलिया की और दौड़े और बच्चे को ढूंढा लेकिन नही मिला। इसकी खबर प्रशासन और पुलिस को दी । एसडीएम पवन बारिया आए एसडीओपी प्रशस्ति शिंदे मोके पर पहुचे। ग्रामीणों की मदद से बालक को नदी में ढूंढा लेकिन नही मिला। प्रशासन ने नीमच से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया । अब गोताखोर बालक को ढूंढने का प्रयास करेंगे।तहसील क्षेत्र के गांव सुंडी के पास बनी पुलिया पर पानी जा रहा था। गांव के 4 बालक खेलते हुए पुलिया के पास पहुचे। बालक पंकज (7) पिता अनिल बंजारा की चप्पल पानी मे बह गई। बालक चप्पल निकालने के लिए पानी चला गया। पुलिया पर  पानी अधिक होने और बहाव तेज होने से बालक बह गया। बालक के पानी में बहने से साथी बच्चे घबरा गए और वहां से भागकर ग्रामीणों और परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही  ग्रामीण बड़ी संख्या में पुलिया पर पहुचे। बताया जा रहा है कि सुंडी पुलिया का पानी इदर नदी में मिलता है। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम पहुचे और ग्रामीणों की मदद से बालक को नदी में ढूंढा लेकिन नही मिला। बालक के नही मिलने पर एसडीएम ने नीमच से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम साढ़े 4 बजे गांव पहुची और तलाश शुरू की ।

Top