सिंगोली(निखिल रजनाती)।अखिल भारतीय गोस्वामी सभा रजिस्टर्ड दिल्ली की प्रदेश इकाई एवं राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुशंसा पर सेंतीमठ चित्तौड़गढ़ के एडवोकेट चन्द्रप्रकाश (सीपी) गोस्वामी को युवा अखिल भारतीय गोस्वामी सभा राजस्थान में उदयपुर सम्भाग का सम्भागीय अध्यक्ष बनाया गया है।उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय गोस्वामी सभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गोस्वामी (कोटा) ने बताया कि इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ शहर के एडवोकेट राकेशपुरी गोस्वामी को अखिल भारतीय गोस्वामी सभा राजस्थान का प्रांतीय प्रवक्ता बनाया गया है।दशनाम गोस्वामी समाज में चित्तौड़गढ़ से समाज के संगठन के लिए की गई नियुक्तियों से चित्तौड़गढ़ के गोस्वामी समाज में हर्ष व्याप्त है।समाज के संगठन में की गई नवीन नियुक्तियों हेतु गोस्वामी समाज के एडवोकेटगण सत्यनारायण पर्वत,मनीषपुरी,अल्पेशपुरी सहित समाज के कई लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई,शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेशाध्यक्ष मनोज गोस्वामी का आभार व्यक्त किया है।