logo

चंबल डेम ख़तरे के निशान पर,सभी गेट खोलने के बाद भी नही हो रही पानी आवक कम,किया अलर्ट जारी 

नीमच।मंदसोर जिले की सबसे बड़ी मानवनिर्मित जिला गांधीसागर बांध अब ख़तरे के निशान पर है। डेम के सभी गेट खोलने के बाद भी पानी की आवक कम नही हो रही है। वर्ष 2019 जेसे हालत उत्पन्न हो गए है। मंदसोर से लेकर भोपाल तक मंत्रियों की चिंता बड़ने लगी है सूत्रों के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान डेम की घटना क़ो लेकर पहले से चिंतित है इसलिए डेम को लेकर जिले के कलेक्टर से सम्पर्क में है। इधर डेम व चम्बल नदी के पास वाले इलाक़े में धारा 144 लागू कर दी है। बांध के सभी गेट खोलने के बाद भी पानी कम नही हो रहा है। पानी निकासी के मुक़ाबले पानी की आवक तीन गुना अधिक है। यह चिंताजनक है।वर्तमान में गांधी सागर का जलस्तर 1308.32 फिट है पानी की आवक 921922 क्यूसेक,ओर  निकासी 421619 क्यूसेक के लगभग हो चुकी है और निकासी निरंतर जारी हैउधर चम्बल डेम प्रभावित होने वाला राजस्थान का कोटा शहर पहले से ही अधिक बारिश झेल रहा है व चम्बल बेराज भी ओवरफ्लो है, यदि बारिश आने वाले दिनो में कम नही होती तो चम्बल डेम से जुड़े सेकडो गाँव को परेशानी झेलना पड़ सकती है।

Top