सिंगोली (निखिल रजनाती) । पत्थर व्यवसायी संघ सिंगोली द्वारा नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का सम्मान किया गया।23 अगस्त मंगलवार को राजपुरा डाबी(राजस्थान) स्थित फार्म हाउस पर नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेशचंद जैन (भायाजी बगडा),पार्षद कमल शर्मा,राजेश भंडारी,पत्थर व्यवसाई संघ अध्यक्ष पुष्पचन्द जैन का साफा बंधा कर,फूलमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।ज्ञातव्य है कि पत्थर व्यवसायी संघ से जुड़े सदस्य नगर परिषद चुनाव में निर्वाचित हुए उन सभी का पत्थर व्यवसायी संघ की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगडा ने कहा कि आपके द्वारा किये गए सम्मान का मैं आभारी हूँ,मुझे पद नहीं जिम्मेदारी मिली है नगर की सेवा करने की उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा।पत्थर व्यवसाई संघ को जब भी मेरी जरूरत हो आपकी सेवामें तैयार रहेंगे।इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद कमल शर्मा ने भी पत्थर व्यवसायी संघ के सभी साथियों का आभार माना और कहा कि आपने हमें जो सम्मान दिया उसका हम सदा मान रखेंगे सदैव आपकी सेवा के लिए तैयार रहेंगे वहीं पार्षद राजेश भंडारी व पत्थर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष पुष्पचन्द जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर पत्थर व्यवसाई संघ के सुंदरलाल मेहता, पारस हरसोरा,अशोक मूणत, पारस जैन(साकुण्या),संजय लसोड़,प्रशांत मलिक,युसूफ मेव (बल्ला),राजकुमार मेहता,सुनील चौधरी,बंटू बगड़ा,मुकेश बगडा, शैलेंद्र नांदेचा,राजू नांदेचा, अंकित हरसौरा,अक्षय मूणत, राकेश मेहता,मुकेश मेहता,मदन रेगर,चंद्रप्रकाश,संतोष राजपूत, संतोष लबाना,इकबाल पठान, नौशाद हुसैन,केदार शर्मा,शुभम शर्मा,शुभम जैन,अनिल जैन, मुकेश जैन,दीपक अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,शैतान गुर्जर सहित पत्थर व्यवसायीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार पत्थर व्यवसायी संघ के सचिव हरीश शर्मा ने किया।