logo

40 साल से झोपड़ी बना कर रह रहे गरीब परिवारों को मिल रही धमकियां,मामला नाले व रास्ते की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने का,पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार


नीमच।महेन्द्र उपध्याय।नपा चुनाव के कुछ दिन पहले शहर के रहवासी क्षेत्र विकास नगर में सरकारी नाले की जमीन व रास्ते पर भूमाफिया ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था।इसी नाले के पास 40 साल से झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे गरीब परिवारों ने उक्त बाउंड्री वाल का विरोध किया ओर शिकायत सीएम तक भी पहुची।परंतु अब भूमाफिया के इशारे पर नपा कर्मचारी जमीन खाली करने की धमकी गरीब परिवारों को मिल रही है। इन परिवारों को बेघर होने का डर सताने लगा। इन्होंने अपनी पीड़ा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई थी और प्रशासन को भी शिकायत की गई फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।विश्वकर्मा सर्कल से ग्वाल टोली मार्ग स्थित नाले के पास की जमीन पर कुछ समय पहले आनन-फानन में कुछ लोगों द्वारा दीवार बनाकर कब्जा कर लिया।इसके पास में करीब 10 मजदूर परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर विगत 40 साल से निवास कर रहे हैं। इनमें से दो परिवार की झोपड़ी हटा दी गई।विरोध करने पर जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है जिससे वे भय के माहौल में जी रहे है भूमाफिया द्वारा नपा कर्मचारियों की मदद से इनको चेतावनी दी गई है कि झोपडियां हटा लें अन्यथा सभी की झोपड़ियों पर बुलडोजर फेर दिया जाएगा। इसके बाद से इन परिवारों के सदस्य परेशान हो रहे हैं।विकास नगर में नाले की जमीन व रास्ते पर बाउंड्रीवॉल करने वाले भूमाफिया द्वारा अपना प्लॉट होने का दावा किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि विकास नगर के नक्शे में इस जमीन पर कोई प्लॉट नहीं होकर सरकारी भूमि है।झोपड़ी में रहने वाली शानू भील ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। इसमें 40 वर्ष से सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। भूमाफिया आदिवासी परिवारों को बेदखल कर जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं। और प्रतिदिन नपा कर्मचारियों ने फोन पर धमकी भी दे रहे हैं जिससे परेशान होकर मजदूर परिवारों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Top