logo

सिंगोली में हुआ नगर परिषद के उपाध्यक्ष कार्यालय का शुभारम्भ

सिंगोली(निखिल रजनाती)।पुष्य नक्षत्र के अवसर पर 25 अगस्त गुरुवार को यहाँ नगर परिषद कार्यालय परिसर में दोपहर सवा बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में नगर परिषद के उपाध्यक्ष  मोतीलाल धाकड़ के कार्यालय का शुभारम्भ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों,नेताओं,कर्मचारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।गुरुवार को सम्पन्न हुए उपाध्यक्ष के कार्यालय शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,जिला मंत्री व पूर्व नप अध्यक्ष सुनीता मेहता,भाजपा सिंगोली मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा),सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी,मुख्य नपा अधिकारी प्रमोदकुमार जैन पार्षदगण लतादेवी मनोजकुमार,सुनील सोनी,सुशीला सत्यनारायण विश्नोई,अन्तिमबाला निशिकांत शर्मा,लीनादेवी सेन,कमल शर्मा, पारीबाई गोपाल सुतार,जीवन बलाई,पार्षदपति संजय सुतार,भाजपा महिला मोर्चे की पिंकी सोनी,सुनीता माहेश्वरी,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सन्तोष देवी धाकड़,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त पालीवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष बाबू गुजर,युवा नेता राजीव व्यास,नगर परिषद के लेखापाल कपिलसिंह राजावत,बलराज छिपा,वंदना शर्मा,विष्णुदेवी सोनी,सागरमल सेन,लोकेश टेलर,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित कर्मचारीगण एवं समाजसेवी लोगों द्वारा उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया और उपाध्यक्ष कार्यालय के शुभारम्भ की बधाई,शुभकामनाएँ दी।

Top