जीरन! त्योहारों का समय चल रहा है और जीरन तालाब में धीरे धीरे पानी भी बढ़ रहा है ऐसे में तालाब किनारे और घाट की विभिन्न समस्याओं को लेकर जीरन नगर परिषद के भाजपा पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियो ने सीएमओ ओमप्रकाश नागर को जीरन तालाब के घाट पर व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर अवगत करवाया ,भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि मधुसूदन राजोरा, पार्षद प्रतिनिधि बबलू भीलावत,पार्षद प्रतिनिधि दिलीप सुथार, पार्षद प्रतिनिधि विकास सुथार, पार्षद विनोद पाटीदार (सीएम),पार्षद प्रतिनिधि राजेश लक्षकार, मण्डल महामंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि किशन अहिरवार ने सीएमओ ओमप्रकाश नागर को बताया कि आगामी दिनों में जलझूलनी एकादशी पर भगवान सरोवर स्नान के लिए तालाब के घाट पर पहुंचेंगे। तालाब के घाट पर मौजूद गन्दगी और गाजरघास तुरंत हटवाई जाए। इस दौरान यहा सुरक्षा और प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था रहे। भाजपा पार्षद दल ने पहले चिताखेड़ा दरवाजा के पास स्थित तालाब के घाट पर समस्याओं को अवगत करवाया। उसके बाद भाजपा पार्षद दल और सीएमओ श्री नागर प्रतापगढ़ दरवाजा स्थित तालाब के घाट पर पहुंचे। यहा की साफ सफाई संबंधित समस्या को तुरंत हल करने को कहा भाजपा पार्षद दल के साथ सीएमओ श्री नागर ने तालाब की पाल का भी निरीक्षण किया।इस दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र मुकाती और नगर परिषद के दरोगा बोतलाल धानुक भी मौजूद थे।