logo

अब नपा ने शुरू किया आवारा घोड़े पकड़ने का अभियान,घोड़े मालिको को भरनी होगी पेनल्टी       

नीमच। आवारा मवेशियों के कारण शहर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी और मिली शिकायतों के निराकरण को लेकर नगर पालिका द्वारा अब आवारा मवेशियों के साथ-साथ गुरुवार से घोड़े पकड़ने का अभियान भी प्रारंभ किया गया है इस अभियान में नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा शहर की सड़कों एवं खेल मैदानों में घूम रहे आवारा घोड़ों को पकड़कर ले जाया जाएगा साथ ही घोड़ा मालिकों को नोटिस जारी कर उनसे पेनल्टी वसूली जाएगी। नगर पालिका अधिकारी श्याम टाकवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा अब आवारा मवेशियों के साथ-साथ शहर में घूम रहे आवारा घोड़ों पर भी कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर आज गुरुवार को कुछ घोड़े पकड़े गए हैं इनके मालिकों का पता लगाकर उन्हें नगरपालिका से नोटिस जारी किया जाएगा तत्पश्चात घोड़ा मालिकों से पेनल्टी वसूल की जाएगी।

Top