नीमच।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत शनिवार को जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में जिला स्तरीय स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति व वितरण पत्र का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम इन्दौर में आयोजित हुवा था जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उपस्थित रहकर समस्त जिलों से वर्चुअली स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभान्वित चयनित हितग्राहियों से संवाद किया और उद्बोधन दिया।कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,पीएमएफएमई योजना,पशुपालन व मत्स्य पालन विभाग की के.सी.सी. योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संत रविदास स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति व वितरण पत्र का वितरण कलेक्टर मयंक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नप अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा किया गया।