नीमच।महेन्द्र उपध्याय। नीमच रेलवे स्टेशन मार्ग का कार्य नगर पालिका द्वारा विगत 4 माह पूर्व करवाया गया था परंतु यहां घटिया निर्माण के चलते पहली बारिश में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और डामर उखड़ गया जिसके चलते राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विरोध और क्षेत्रवासियों की मांग को लेकर नगर पालिका द्वारा वर्तमान में पुनः सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया था जिसमें नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा घटिया कार्य कर केवल गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा था जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने कांग्रेसी पार्षदों को दी तो कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति अपने अन्य पार्षद साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटिया निर्माण के कार्य को लेकर विरोध किया और मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर कार्य रुकवाया गया। पार्षद योगेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन मार्ग का कार्य नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से 4 माह पूर्व करवाया गया था सड़क निर्माण का कार्य इतना घटिया था कि पहली बारिश में सड़क पूरी तरह से खराब हो गई और आज भी गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा था जिसमें केवल लीपापोती की जा रही थी जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों द्वारा हमें दी गई जिस पर हम ने यहां आकर देखा तो सड़क मरम्मत का कार्य काफी घटिया तरीके से किया जा रहा था जिसे रुकवाया गया है कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने मांग की है कि यदि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण पूर्व में किया गया है तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर उसका पेमेंट रोका जाए और नगर पालिका अध्यक्ष शहर के विकास के कार्य की बात करती है तो उन्हें उत्तम और गुणवत्ता वाले कार्य कराने चाहिए ताकि शहर की जनता को राहत प्रदान हो सके इस प्रकार के घटिया निर्माण कांग्रेस पार्षद कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।