सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली और पटियाल पंचायत को जोड़ने वाले मार्ग पर ब्राह्मणी नदी पर बनी बंदे की पुलिया पर पानी निकासी के लिए लगे पाईपों में मलबा और लकड़ी का कचरा फंस जाने से पानी की निकासी रूक रूक कर हो रही थी जिससे थोड़ी सी बरसात में ही पुलिया पर पानी जमा होकर मार्ग अवरुद्ध होने के कारण खेत कुओं व पटियाल पंचायत के गाँवों में आने जाने वाले राहगीरों व स्कूली बालक-बालिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था व पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पुलिया पर बने गढ्ढों की वजह से पुलिया पार करते वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।इस समस्या को प्रत्यक्ष देखने के उपरांत जनहित में पूर्व पार्षद प्रशांत मलिक,शिवलाल धाकड़ रघुनाथपुरा,विक्रमसिंह चुंडावत जराड़,गोपाल धारवाल पार्षद प्रतिनिधि,रवि राजपूत सिंगोली, सुरेश धाकड़ फूंसरियाँ,सुरेश धाकड़ सिंगोली,अशोक खेड़ामाझावत द्वारा 28 अगस्त रविवार को जेसीबी मशीन की सहायता से अपने निजी खर्च से सभी पाईपों के मलबे को हटाया गया और पानी की निकासी का रास्ता साफ कर दिया जिससे नदी का पानी अब निर्बाध रूप से बहता रहेगा वहीं मार्ग अवरुद्ध होने जैसी स्थिति से बचा जा सकेगा।जनहित में किए गए इस कार्य की राहगीरों द्वारा सराहना करते हुए सभी मौके पर मौजूद महानुभावों को साधुवाद देकर आभार प्रकट किया गया।