नीमच। जन अधिकार जन आंदोलन संगठन ने किसानों के समर्थन में लहसुन और प्याज के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर लहसुन मंडी में विरोध प्रदर्शन किया। जन अधिकार जन आंदोलन के सदस्य शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश का किसान इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि सरकार ने 2017 में यह घोषणा की थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे लेकिन देखने में आ रहा है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम तक नहीं मिल रहा है और फसलें बाजार में बिकने को आ जाती है परंतु सरकार की ओर से एमएसपी घोषित नहीं किया जाता है आज जन अधिकार जन आंदोलन संगठन द्वारा किसानों के समर्थन में लहसुन और प्याज की न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एमएसपी की घोषणा को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा और यदि समय रहते मांगे पूर्णा नहीं की जाती है तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन को गति प्रदान करते हुए चक्का जाम धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन भी किए जाएंगे।