logo

14 साल बाद मिला सिंगोली के स्कूल को स्थायी प्राचार्य

आशा पाराशर ने संभाली जिम्मेदारी

सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्कूल शिक्षा विभाग में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल को 14 साल के लम्बे अन्तराल के बाद स्थायी प्राचार्य मिल गया है और नवागत प्राचार्य के रूप में आशा पाराशर ने 30 अगस्त मंगलवार को पदभार भी ग्रहण कर लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय बा.उ.मा.वि.सिंगोली में तत्कालीन प्राचार्य बीएल मारू के 31 जुलाई 2008 को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से ही यहाँ नियमित एवं स्थायी प्राचार्य का पद रिक्त पड़ा था लेकिन 02 अक्टूबर 2021 को जावद प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिंगोली के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल को सीएम राइज स्कूल घोषित किए जाने के बाद से ही इस विद्यालय के संसाधनों में निरंतर वृद्धि हो रही है और इसी के फलस्वरूप लगभग डेढ दशक पश्चात अब इस विद्यालय में स्थायी तौर पर नियमित प्राचार्य की पदस्थापना भी कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि 1992 में व्याख्याता के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय सेवक के रूप में सफर की शुरूआत करके 2016 में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाली आशा पाराशर को सिंगोली के सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई जिस पर श्रीमती पाराशर ने मंगलवार को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में यह जिम्मेदारी संभाल ली है।इस मौके पर उपस्थित स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने नवागत प्राचार्य श्रीमती पाराशर का स्वागत किया।इससे पूर्व श्रीमती पाराशर शा.उ.मा.वि.चल्दू में प्राचार्य थी।

Top