जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन जिला नीमच में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ. के. एल. जाट द्वारा सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में गठित E. C. I क्लब के गठन की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर वंदना राठौर द्वारा हेल्पडेस्क की जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर नरेश दमाहे द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व एवं वोटर हेल्पलाइन एप की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के कॉलेज एंबेसडर प्रिंस मोहम्मद व अंकित गुर्जर द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं फॉर्म 6B को भरने की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी के साथ जीरन नगर के शासकीय व प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों को भी इस वोटर हेल्प डेस्क एप के बारे में जानकारी दी गई ,जिसके अंतर्गत निम्न स्कूल जैसे शासकीय बा. उ. मा. विद्यालय जीरन,शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय जीरन, पाटीदार विद्या निकेतन जीरन के विद्यार्थियों को भी वोटर हेल्प लाइन ऐप के बारे में बताया गया।