नीमच। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है एक बार फिर स्कूल 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे। ऑनलाइन क्लासेज बंद नहीं होगी और बिना अभिभावकों की अनुमति के विद्यार्थियों को विद्यालय में नहीं बुलाया जाएगा। यह आदेश मध्य प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय विद्यालयों के लिए जारी हुआ है और यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो उस पर राज्य स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि अब तक शासन के आदेश के अनुसार 100% क्षमता के साथ विद्यालय संचालित हो रहे थे परंतु वर्तमान में कोरोना का नया वेरिएंट आ जाने के कारण सरकार ने पुनः सभी विद्यालयों को 50% क्षमता के साथ विद्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं उक्त मामले में शिक्षा विभाग के एडीपीसी प्रलय कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मध्य प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय 50% क्षमता के साथ ही विद्यालय संचालित किए जाएं यह नियम कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए है वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक के अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है इसके अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन जब भी प्रारंभ होगा तब 50% के साथ ही विद्यालय प्रारंभ किए जाएंगे और यदि बच्चों के माता-पिता की अनुमति नहीं रहती है तो उन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास सुविधा दी जा रही है जिससे कि उनकी पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े यह नियम शासकीय एवं अर्ध शासकीय सभी विद्यालयों के लिए है और यदि कोई भी विद्यालय उक्त नियमों का पालन नहीं करता है तो राज्य स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।