सिंगोली(निखिल रजनाती)। खेल न केवल अनुशासन सिखाते हैं बल्कि शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने में भी मददगार साबित होते हैं इसलिए जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है।उक्त आशय के विचार भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने मुख्य अतिथि के रूप में 03 सितम्बर शनिवार को स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल परिसर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।इस मौके पर बतौर अतिथि के रूप में नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन,उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ भी मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से हुई।विकासखण्ड स्तरीय अन्तर्विद्यालयीन फुटबॉल मैच शुरू होने से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया वहीं प्रतियोगिता का पहला फुटबॉल मैच सीनियर वर्ग में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली और जावद की टीमों के बीच खेला गया।कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी कारपेन्टर ने किया।इस अवसर पर बालक बालिकाएँ और शिक्षकगण उपस्थित थे।