logo

कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का हुवा आयोजन,205 हितग्राहियों को लगाया गया वैक्सीन।

नीमच।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड वैक्सीन अमृत जन महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग व मध्यप्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन (एमपीवीएचए) के संयुक्त सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन बीएमओ डॉ. राजेश मीणा के नेतृत्व में व बीपीएम दिनेश धाकड़ व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में जावद ब्लॉक के ग्राम मोड़ी में कोविड वैक्सीन अमृत जन महोत्सव में 18+ बूस्टर डोज़ से छूटे हुए हितग्राहियों को एमपीवीएचए टीम द्वारा 26 अगस्त से निरन्तर डोर टू डोर हाउस विजिट कर वैक्सीन से छूटे हुए हितग्राहियों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोटिवेट किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज कुल 205 हितग्राहियों को पहला, दूसरा व 18+ बूस्टर डोज़ लगाया गया हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वोलंट्री हेल्थ एसोसिएशन से ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, स्वास्थ्य विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर कन्हैयालाल मेघवाल,एमपीडब्ल्यू भगतराम दर्डिंग, एएनएम श्रीमति राधा चौहान, आशा सुपरवाइजर रेखा राठौर, MPVHA से क्लस्टर कोऑर्डिनेटर इरफान मंसूरी, राजपाल आर्य, आशा कार्यकर्ता गुड्डी पंवार, रेखा बावरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का वैक्सीनेशन कैम्प में सहयोग रहा।

Top