logo

नए शिक्षक सँवर्ग की समस्याओं के निराकरण की माँग 

आजाद अध्यापक संघ ने डीईओ को लिखा पत्र 

सिंगोली(नीमच)।बरसों तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएँ दे चुके अध्यापकों के जुलाई 2018 से नए शिक्षक सँवर्ग में वर्तमान समय में आ रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण की माँग को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें यह भी बताया गया है कि पूर्व में भी समस्याओं के निराकरण के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन हल नहीं हो सकी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1998 से लेकर 2013 तक शिक्षाकर्मी एवं संविदा शिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को जुलाई 2018 में राज्य सरकार के कर्मचारी का दर्जा देते हुए नए शिक्षक सँवर्ग में नियुक्ति की गई जिससे राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह सातवें वेतनमान के तहत वेतन भुगतान किया जा रहा है लेकिन पोर्टल पर इसका अनुमोदन नहीं किया गया है जिससे स्थगित की गई वार्षिक वेतनवृद्धि के एरियर का भुगतान नहीं हो सका है जो दो किश्तों नवम्बर 2021 व मार्च 2022 में किया जाना है जबकि शासन के आदेशानुसार नवम्बर महीने में ही इसका भुगतान किया जाना था लेकिन पोर्टल पर अनुमोदन के अभाव में नवम्बर महीने में इसका भुगतान नहीं किया जा सका।इसके लिए आजाद अध्यापक संघ के नीमच जिला अध्यक्ष दिनेश टांकवाल ने 29 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या के निराकरण की माँग करते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व सम्पन्न हुई जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी इस समस्या का हल करने की माँग की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि आने वाले समय में सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान भी किया जाना है वहीं शासन की अन्य योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो रहे हैं इसलिए शीघ्रता से समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।

Top