नीमच।विभिन्न गंभीर बीमारियों के उपचार में उपयोगी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हर घर दस्तक अभियान के तहत आज रविवार को प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली पर शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड क्रमांक 11 क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षद भारत सिंह अहीर ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद परिवार के सदस्यों का द्वारा करते आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। इसके पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन वर्ल्ड डोली क्षेत्र में किया जा चुका है शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र में रहने वाले गरीब आम जनता और मजदूर परिवार के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड की योजनाओं का लाभ मिल सके।