नीमच। निर्वाचन विभाग द्वारा रविवार को शहर के 40 वार्डों में वोटर आईडी से आधार लिंक करवाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा शिविर के माध्यम से शहर की जनता को लाभ दिलाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में बीएलओ के माध्यम से वोटर आईडी से आधार लिंक का कार्य किया जा रहा है बीएलओ शशि जयसवाल और तारा मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा वोटर आईडी से आधार लिंक का कार्य किया जा रहा है इसमें सभी बीएलओ घर घर जाकर इस कार्य को कर रहे हैं आज आम जनता की सुविधा को देखते हुए शहर के 40 वार्डों में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है इसके अतिरिक्त यह कार्य बीएलओ घर-घर जाकर भी करेंगे।