नीमच। वर्ष 2008 से मजदूरी के भुगतान की मांग को लेकर एक चौकीदार निरंतर एस दयाराम कंस्ट्रक्शन के संचालकों के चक्कर काट रहा है और कंस्ट्रक्शन संचालक द्वारा मजदूरी नहीं दिए जाने की शिकायत को लेकर पूर्व में भी चौकीदार द्वारा कलेक्टर सहित अदिकरियो को शिकायत की गई,उसी संदर्भ में आज मंगलवार को फिर चौकीदार ने कंस्ट्रक्शन संचालकों से मजदूरी के रुपए दिलाने की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन में बताया गया कि उसका नाम बालू सिंह पिता गिरधारी सिंह जाति राजपूत है और वह मूलत ग्राम चलदु तहसील जीरन का निवासी होकर एफ़ दयाराम कंस्ट्रक्शन मंदसौर की क्रेशर मशीन ग्राम चलदु स्थित मैं चौकीदार के पद पर कार्यरत था और चौकीदारी के कार्य से ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2006 से निरंतर कंस्ट्रक्शन संचालक महेश सैनी निवासी कालाखेत मंदसौर के यहां मजदूरी कर रहा है वर्ष 2006 से वर्ष 2008 तक कंस्ट्रक्शन संचालकों द्वारा वेतन समय पर दिया गया परंतु 2008 के पश्चात भुगतान न देते हुए आवश्यकता अनुसार ही रुपए दिए गए और जब मजदूरी का हिसाब मांगा गया तो टालमटोली की जा रही है ऐसे में परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या खड़ी हो चुकी है ज्ञापन में चौकीदार द्वारा मांग की गई है कि दयाराम कंस्ट्रक्शन के संचालकों से मजदूरी का रुपया दिलाया जाए।