logo

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन द्वारा आयोजित संगठनात्मक बैठक संपन्न

जीरन। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन अध्यक्ष विनोद दक ने बताया कि किलेश्वर महादेव परिसर में कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी श्री मुजीब कुरैशी व सह प्रभारी श्री चंद्रशेखर शर्मा ने बैठक ली इस मौके पर श्री कुरैशी ने कहा हमें भारतीय जनता पार्टी के झूठ के खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़नी है इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए सभी साथी सक्रिय हो जाए बैठक के दौरान संगठन के विस्तार को लेकर मंडल और सेक्टर को व्यापक रूप से सक्रिय करने व विस्तार करने का कार्य किया जाएगा कार्यकर्ताओं को उनके काम के अनुसार पदों से भी नवाजा जाएगा सह प्रभारी श्री शर्मा ने भी अपने सुझाव दिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काढेर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती अनिल चौरसिया ओम शर्मा नारायण दास बाहेती ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक का बैठक में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया पर्वत सिंह जाट मंडलम अध्यक्ष मोहन सिंह जाट चांदमल राजौरा घनश्याम गायरी राजेश जैन विनोद सिंह भवरासा पार्षद पुष्पेंद्र सिंह प्रहलाद भील सेक्टर अध्यक्ष राकेश उपाध्याय विनोद पाटीदार गोविंद सिंह आकली लखीचंद रावत रामकरण मेंरावत मोहन सिंह तोमर बाबूलाल जाट गुलाबचंद पटवारी पवन शर्मा दीपेश बाहेती मान सिंह जाट देवी लाल गायरी हरदेव भाटी मनीष सिंह लाच अली असगर बोहरा बालू मेंरावत घनश्याम जाट रमेश पँवार भेरु वालेर रवि प्रकाश टांक दिनेश विश्वकर्मा मनसुख भूत दशरथ दुदावत गोविंद कुड़ीवाला सावन भाटी गोपाल भाटी दीपक राठौर पलसोड़ा प्यारचंद्र अहिरवार परासली विक्रम सिंह कुचड़ौद अर्जुन धनगर मोहन माली उस्मान देवी सिंह कुचड़ौद कमलेश अहिरवार संजय मालवीय दशरथ बैरागी बबलू गुर्जर सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि दिलीप भानेज ने किया वह आभार युवा नेता राकेश मेंरावत ने माना।

Top