नीमच। जिला कांग्रेस के नीमच प्रभारी मुजीब कुरैशी व सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ब्लॉक कांग्रेस नीमच शहर एवं ग्रामीण द्वाराआयोजित संगठनात्मक बैठक एवं भारत जोड़ो यात्रा व विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस जनों से भेट करने मंगलवार दोपहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे।इस दौरान गांधी भवन पर मुजीब कुरैशी द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से चर्चा की गई। मुजीब कुरैशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना मेरी अनुमति के कोई भी कमेटी नहीं बनेगी और गुट बंदी के आधार पर नियुक्तियां नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुजीब कुरैशी ने कहां की वोटर लिस्ट महत्वपूर्ण होती है उसके लिए कार्य करना पड़ेगा पद हासिल करने वाले कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए कार्य करें और यदि वह कार्य नहीं कर सकते तो पद हासिल भी ना करें ब्लॉक लेवल एजेंट को मतदान केंद्र पर बीएलओ के साथ मतदान सूची का अध्ययन करने जाना होगा एनएसयूआई सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस को भी मंडल में शामिल कर नई कार्य योजना बनानी होगी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने तय किया है कि मध्य प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में हमें 23 हजार गांधी चौपाल आयोजित करनी होगी। कांग्रेस को जीरो से हीरो बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता काम पर लगे आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक कांग्रेस के विधायक बनाने का नक्शा लेकर जिला लेवल बूथ लेवल मंडल लेवल ब्लॉक लेवल एवं सेक्टर स्तर पर कार्य करें।जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी तथा सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा कांग्रेस के संगठनात्मक दौरे पर 8 सितंबर तक नीमच जिले में रहेंगे श्री कुरैशी ने मंगल को प्रात 11:00 बजे पहले जीरन ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ली तत्पश्चात दोपहर में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे वही 7 सितंबर को रामपुरा और मनासा कुकड़ेश्वर मैं ब्लॉक कांग्रेस की बैठक को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 8 सितंबर को जावद सिंगोली रतनगढ़ में भी कांग्रेस जनों की संयुक्त बैठक ली जाएगी।