logo

ऊँचे लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समर्पित होकर कार्य करें -पाराशर 

प्राचार्य ने दिए शिक्षकों को निर्देश


सिंगोली (निखिल रजनाती)। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें और सभी कक्षाओं में शत प्रतिशत व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें एवं लक्ष्य हमेशा ऊँचा होना चाहिए तथा ऊँचे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षक समर्पित होकर कार्य करें।उक्त आशय के निर्देश स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल की नवागत प्राचार्य आशा पाराशर ने 06 सितम्बर मंगलवार को विद्यालय में स्टॉफ सदस्यों की बैठक में दिए।प्राचार्य श्रीमती पाराशर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल मध्यप्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की एक महत्त्वपूर्ण योजना है जो सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा इसलिए वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी सीएम राइज स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षा के क्षैत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का पूरा पूरा उपयोग करके विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को प्राप्त करना है क्योंकि सरकार व विभाग द्वारा सीएम राइज स्कूलों में लगातार संसाधन विकसित किए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल विद्यार्थियों के लिए किया जाए ताकि वे किसी तरह का अभाव महसूस न करें।श्रीमती पाराशर ने निर्देशित किया कि विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास करें और बच्चों के स्तर एवं उनकी उपस्थिति के लिए अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर संवाद कायम रखने की प्रक्रिया अपनाई जाए वहीं मासिक टेस्ट और त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर सभी प्रकार के विद्यार्थियों की निदानात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाए ताकि हम श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर शासन एवं विभाग की मंशा पर खरे उतरने के साथ ही सीएम राइज स्कूल योजना को सार्थक बना सकें।

Top