logo

 6 वर्ष से गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने इलाज के लिए सहायता राशि की मांग को लेकर कलेक्टर के समक्ष दिया आवेदन

नीमच। जिले के ग्राम दारू निवासी जोगेंद्र रेगर पिता भगवान रेगर जोकि टीवी की गंभीर बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है और अपने इलाज के लिए दरबदर भटक रहा है इलाज के लिए सहायता राशि की मांग को लेकर उसके द्वारा कई बार संबंधित विभाग में आवेदन भी दिए गए परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज मंगलवार को फिर उसके द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसने बताया कि वह ग्राम दारू का निवासी है और विगत 6 वर्षों से टीवी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है बीमारी के चलते वह कहीं मजदूरी भी नहीं कर पा रहा है जिसके कारण खाने पीने की भी समस्या उसके सामने आ गई है इसके अतिरिक्त उसकी कृषि भूमि पर भाइयों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे कि रोजगार का एकमात्र साधन भी उससे छिन गया है पीड़ित जोगेंद्र रेगर ने  ज्ञापन में इलाज के लिए सहायता राशि एवं भाइयों के कब्जे से खेती की जमीन छुड़ाने की मांग की।

 

Top