logo

आप की अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ ने पेंशनरों को विशेष वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। आम आदमी पार्टी कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार पेंशनरों को विशेष वेतन दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को 80 वर्ष की उम्र पूर्ण होने के पश्चात मध्य प्रदेश सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के अनुसार पेंशनरों को विशेष वेतन मूल वेतन के 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जाने का प्रावधान है 85 वर्ष की उम्र के बाद 30 प्रतिशत 90 वर्ष की उम्र के बाद 40 प्रतिशत 95 वर्ष की उम्र के बाद 50 प्रतिशत एवं 100 वर्ष की उम्र के बाद 100 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भुगतान की जाती है सेवानिवृत्ति के बाद 80 वर्ष की उम्र तक पेंशनरों को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है ज्ञापन में मांग की गई है कि 70 वर्ष की उम्र के बाद 10% तथा तथा 75 वर्ष की उम्र के बाद 15% अतिरिक्त पेंशन भुगतान करने का प्रावधान किया जाए ताकि इस महंगाई के दौर में वृद्ध पेंशनरों को आर्थिक लाभ मिल सके। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ पेंशनर भी मौजूद थे।

 

Top