सिंगोली(निखिल रजनाती)।जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर सिंगोली तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो आसपास के डेढ़ सौ गाँवों की आबादी को इलाज की सुविधा मुहैया करवाता है एवं किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को रेफर करने की स्थिति में यहाँ एंबुलेंस के रूप में दो वाहन उपलब्ध है जिसमें से सांसद निधि द्वारा स्वीकृत एक एंबुलेंस पिछले 3 माह से केवल पेट्रोल डीजल के अभाव में अस्पताल परिसर में खड़ी है।आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी ने बताया कि उपरोक्त एंबुलेंस 2 विभागों स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के बीच ईंधन और सर्विसिंग के बजट आवंटन को लेकर पिछले 3 माह से बंद पड़ी है जबकि इससे पहले एंबुलेंस का संचालन स्थानीय निकाय द्वारा किया जा रहा था जिससे उसने अब अपने हाथ खींच लिए हैं।इस प्रकार दोनों ही विभागों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।आम आदमी पार्टी ने बताया कि यहां रोगी कल्याण समिति बनी हुई है जो अस्पताल के रोजमर्रा के खर्चे,सुविधाओं एवं सामान्य संचालन को देखती है लेकिन यह समिति केवल कागजों में काम कर रही है और आज दिन तक उक्त समिति ने अपने कामकाज का लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया है।आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी,सिंगोली- रतनगढ़ प्रभारी दीपक लसोड,मीडिया प्रमुख विक्रांत बागड़िया ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र उपरोक्त एंबुलेंस को बजट आवंटन के साथ कागजों पर काम कर रही रोगी कल्याण समिति को भंग कर नवीन समिति का गठन किया जाए तथा उपरोक्त मांगे नहीं मानने की स्थिति में आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।