सिंगोली (संवाददाता)। अनन्त चतुर्दशी पर श्री गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन और दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण पर्व के मद्देनजर शुक्रवार 9 सितम्बर को सिंगोली में माँस की दुकानें बन्द रहेगी।इस सम्बन्ध में नगर परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा 7 सितम्बर को एक आदेश जारी करते हुए शुक्रवार को मटन एवं मछली के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाकर इस दिन वध शालाएं सहित इस व्यवसाय को पूर्णतः बन्द रखने के लिए व्यवसायियों को सूचित कर दिया गया है।नगर परिषद द्वारा जारी किए गए आदेश की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया है।