सिंगोली(निखिल रजनाती)।इन दिनों गौवंश में चल रहे खतरनाक और जानलेवा लम्पी वायरस के लक्षण सिंगोली के एक गौवंश में दिखाई देने से लोगों में हड़कम्प मच गया है।उल्लेखनीय है कि पड़ौसी प्रान्त राजस्थान में गौवंश में लम्पी वायरस तेजी से फैल रहा है जिसके चलते हजारों गौवंश अकाल मौत के शिकार हो गए हैं वहीं गौवंश की बीमारी का यह वायरस अब मध्यप्रदेश में भी दस्तक देता प्रतीत हो रहा है जिससे लोगों में भय व्याप्त हो रहा है क्योंकि 07 सितम्बर बुधवार को सिंगोली के मुख्य बाजार में लम्पी वायरस जैसे लक्षण वाला एक बैल खुलेआम घूमता हुआ दिखाई दिया जो क्षैत्र के लिए चिंता का विषय है इसलिए प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर जनहित में उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अन्य गौवंश सहित आमजन सुरक्षित रह सके।गौरतलब है कि सिंगोली क्षैत्र राजस्थान की सीमाओं से सटा हुआ होने के कारण मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित इस इलाके में भी गौवंश से सम्बन्धित इस खतरनाक वायरस के फैलने की आशंका जताई जा रही है इसलिए बचाव और सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।