logo

दबंगों व भू माफियाओं द्वारा खेत पर जाने रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत को लेकर पीड़ित ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दिया आवेदन

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम महागढ़ निवासी पीड़ित व्यक्ति ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दबंगों एवं भू माफियाओं के द्वारा खेत पर जाने का मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें उसने बताया कि उसका नाम भुवानी राम पिता नानुराम बागरी निवासी महागढ़ है और मौजा दरगपुरा मैं उसकी खेत की भूमि है जिसका सर्वे नंबर 72/1 रकबा 0.89 है जो मनासा मंदसौर रोड से लगी हुई है जिस पर मेरे व परिवार के द्वारा मौसमी कृषि की जाती है और उस पर आने जाने का एकमात्र रास्ता मनासा मंदसौर रोड से जुड़ा हुआ है किंतु इसुब पितां इम्दाद जाती बोहरा निवासी मनासा एव बंशीलाल मीणा निवासी बरड़िया के द्वारा खेत पर जाने के एकमात्र रास्ते को जेसीबी के माध्यम से खोदकर खाई बना दी गई और उस पर तार फेंसिंग कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है और हमारे द्वारा मार्ग खोलने की बात कही गई तो उनके द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि उक्त खेत पैतृक संपत्ति होकर पूर्वजों के समय से उस पर हम परिवार सहित खेती करते आ रहे हैं और यह आम रास्ता होकर काफी पुराने समय से बना हुआ है ज्ञापन में भवानी राम द्वारा बताया गया कि उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी भूमि हड़पने के लिए यह योजना बनाकर मार्ग अवरुद्ध किया गया है ताकि हम परेशान होकर भूमि उपरोक्त लोगों को मजबूरन बेच दे।ज्ञापन में मांग की गई है कि खेत पर जाने वाले मार्ग को खुलवाया जाए।

 

Top