logo

वार्ड में विकास कार्यों को लेकर एव जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद किरण किशन अहिरवार ने नप सीएमओ ओपी नागर को ज्ञापन सौंपा

जीरन ।नगर परिषद की प्रथम बैठक में नगर परिषद सीएमओ श्री ओपी नागर को नगर विकास के कार्यो को और वार्ड विकास कार्यों को लेकर वार्ड क्र 14 की पार्षद किरण किशन अहिरवार ने रहवासियों अन्य आयोजनों को देखते हुए दशहरा मैदान के पास सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवॉल एवं डोम निर्माण करने व जीरन नगर में बाहर से आने वाले मजदूर उनके परिवार कहीं महीनों से रात के समय दशहरा मैदान रहते सभी धर्मों के अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं उन को देखते हुए हैं एव रात के समय तालाब के सौंदर्य को आकर्षक करने के लिए हाई मास्ट लाइट लगाई जावे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नीमच मंदसौर प्रतापगढ़ प्रमुख सड़क को जोड़ने वाला चौराहे सौंदर्य करण करने एवं आकर्षक सर्कल बना कर बाबा साहब (डॉ) भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने एव अरनिया बोराना रोड शमशान घाट पर सुलभ कॉन्प्लेक्स बनाने के अन्य कार्यों को लेकर चर्चा कर सीएमओ को नगर परिषद के नाम ज्ञापन सौंपा पत्र कहां की आगामी बैठक में प्रस्ताव लेकर निर्माण करवाया जाए

Top