नीमच। म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा रविवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक 02 नीमच में सुपर 100 परीक्षा का आयोजन किया गया यह परीक्षा प्रातः 10:30 से प्रारम्भ हुई जो दोपहर 01:00 बजे तक सम्पन्न हुई। ऐसे समस्त परीक्षार्थी जिन्होंने सुपर 100 परीक्षा हेतु आवेदन किया था उन्हें निर्धारित तिथि 11 सितम्बर रविवार को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने से 01 घण्टा पूर्व उपस्थित होना था।इस परीक्षा में जिले लगभग 60 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे से 43 बच्चे उपस्थित हुवे,केन्द्रा अध्यक्ष ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुवे बताया कि म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आज सुपर 100 परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके लिए क्रमांक 2 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है इस परीक्षा में 60 बच्चे रजिस्टर्ड हुवे थे जिसमें से 43 बच्चे यहां उपस्थित हुवे है यह परीक्षा नीड़,क्लेड ओर जेई मेंस की तैयारी के लिए कराई जाती है इसमे उत्कृष्ठ विद्यालय भोपाल में जेई ओर नीड़ के सिलेक्शन वाले बच्चो को दो वर्ष 11 वी ओर 12 वी में रख कर तैयारी कराई जाती है।इसी प्रकार फ्लेट वाली परीक्षा के चयनित बच्चो को मल्हार आश्रम इंदौर में 2 वर्ष रख कर तैयारी कराई जाएगी ओर इन्हें परीक्षण दिया जाएगा कि यह बच्चे जेई,नीट ओर क्लेड की परीक्षा में सफल हो सकें।