रतलाम 30 नवंबर 2021/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा 32 प्रकरणो की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान ग्राम धामनोद निवासी बसन्तीलाल परिहार ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुरा तहसील सैलाना में शाला प्रभारी द्वारा किचन शेड का ठेका 2लाख रुपए में दिया गया था। प्रार्थी द्वारा कार्य पूर्ण कर देने के बाद भी 25 हजार रुपए लेना शेष है, जब भी शाला प्रभारी से राशि देने की बात की जाती है तो उनके द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है। उक्त कार्य पूर्ण किए हुए करीब डेढ साल हो चुका है और प्रार्थी को अभी तक शेष 25 हजार रुपए की राशि नहीं मिल पाई है। प्रकरण निराकरण हेतु डीईओ रतलाम तथा सीईओ जनपद पंचायत सैलाना को भेजा गया है। जावरा निवासी शकील शाह ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा सहारा इंडिया की आलोट शाखा में दैनिक बचत योजना के तहत 1 लाख 7600 रुपए जमा किए गए थे। परिपक्वता अवधि पर्ण होने के बाद जब प्रार्थी द्वारा राशि निकलवाना चाही तो भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रार्थी एक दुर्घटना में घायल हो गया है जिसके चलते उपचार के लिए रुपयों की सख्त आवश्यकता है। सहारा इंडिया से रुपए दिलाने का कष्ट किया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रेषित किया गया है। ग्राम धामनोद निवासी कौशल्याबाई ने बताया कि नगर परिषद् धामनोद के कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। कर्मचारी द्वारा व्यावसायिक विद्युत कनेक्शन वेल्डिंग कार्य हेतु जारी कर फर्जीवाडा किया जा रहा है। प्रकरण निराकरण हेतु एसडीएम ग्रामीण को भेजा गया है। |