सिंगोली (निखिल रजनाती)। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर राजस्थान बार्डर से लगे सिंगोली अँचल में लम्पी वायरस से बचाव के मद्देनजर गौवंश को स्थानीय पशु चिकित्सालय में बीमारी रोधक वैक्सीन लगाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गौवंश में आये लम्पी रोग से चिंतित नगर के वाट्सएप ग्रुपों एवं मीडिया में जागरूक गौभक्तों ने लम्पी रोग की आशंका व्यक्त की थी जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया था और जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक कंचनसिंह सिसोदिया ने वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सोनाली ठाकुर और डॉ एच.वी. त्रिवेदी सहित उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सालय पर 11 सितम्बर रविवार को निःशुल्क आवश्यक दवाई वितरण किया व गौपालकों को जागरूक कर घर घर जाकर स्वस्थ गौवंश को वैक्सीन डोज निःशुल्क लगाया गया और चिकित्सक ने यह भी बताया कि लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश को वैक्सीन नहीं लगाया जाता है,उन्हें आवश्यक दवाई निःशुल्क दी जा रही है और वायरस से ग्रसित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखा जाने की जरूरत होती है।पशु चिकित्सक के अनुसार अब तक 1000 से अधिक गौवंश को वैक्सीन लगाया जा चुका है जिससे बहुत रीकवरी होकर क्षैत्र में यह न के बराबर फैल रहा है।डॉ. सिसौदिया ने बताया कि यह प्रक्रिया सतत् ट्रीटमेंट उपलब्ध रहने पर लगातार जारी रहेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन पशुपालकों ने पशुओं के के.सी.सी.नहीं बनवाये हैं वे अपना आधार कार्ड,खेत की पावती,बैक पासबुक,पहचान पत्र, दो गारन्टर के आधार कार्ड,दो फोटो पशु चिकित्सालय पर लाकर अपना के.सी.सी. बनवाकर योजना का लाभ लें।सिंगोली में पदस्थ डॉ.सिसोदिया को इस कार्य में योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़ ने पूरा सहयोग किया है।