logo

अतिथि शिक्षकों की दीपावली पर लग सकता है ग्रहण ! 

जावद। एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अल्प वेतन में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को दीपावली पूर्व मानदेय भुगतान करने के लिए बजट देकर निर्देशित किया है लेकिन जावद क्षेत्र हमेशा से ही लेटलतीफी और लापरवाही बरतने को लेकर सुर्खियों में रहा है और इसके चलते जावद क्षेत्र के कतिपय जिम्मेदारों की अकर्मण्यता के कारण यदि अतिथि शिक्षकों को त्यौहार से पहले मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो उनके लिए दीपावली पर्व की खुशियों पर लग सकता है ग्रहण।विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय जावद के जानकर सूत्रों ने बताया कि झांतला,बालक उ. मा. वि. रतनगढ़ एवं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली से अतिथि शिक्षकों के अक्टूबर महीने के देयक अभी तक जावद कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए गए हैं और किसी तरह का विलम्ब हुआ तो इसके लिए सम्बंधित प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।

Top