logo

जीरन में 1 करोड़ के विकास कार्यो की अनुशंसा के लिए भाजपा पार्षद दल ने विधायक परिहार को सौंपा ज्ञापन

जीरन।नगर विकास के प्रमुख कार्यो को लेकर शनिवार को जीरन  नगर परिषद के भाजपा पार्षद दल ने क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार से मुलाकात की ओर नगर में विभिन्न विकास कार्यो को मंजूर करवाकर राशि स्वीकृत करवाने के लिए पत्र सौंपा भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र मुकाती और मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार के नेतृत्व में भाजपा पार्षद विनोद पाटीदार (सीएम), पार्षद प्रतिनिधि बबलू भीलावत, दिलीप सुथार, विकास सुथार, एवं राजेश लक्षकार ने विधायक महोदय को जीरन नगर में विकास कार्यो के लिए पत्र सौंपा। जिसमें दशहरा मैदान जीरन में लगभग 50 लाख की लागत का सामुदायिक भवन में डोम निर्माण हेतु, चिताखेड़ा दरवाजा स्थित सामुदायिक मांगलिक भवन में लगभग 50 लाख की लागत का एक ओर मांगलिक भवन निर्माण हेतु अनुशंसा कर राशि स्वीकृत करवाने का मांग पत्र सौंपा जीरन के भाजपा नेताओं और भाजपा पार्षद दल की मांग पर विधायक परिहार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जीरन नगर में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दूंगा। जल्द ही आपके द्वारा रखी गई मांगो को नगरीय प्रशासन मंत्री से मिलकर स्वीकृत करवाई जाएगी। भाजपा पार्षद दल ने जीरन नगर के वार्ड नम्बर 13 में राजपूत मोहल्ले में स्वीकृत सीसीरोड निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग भी की।

Top